मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार सुबह 11.30 बजे इंदौर पहुंचे। यहां साढ़े 9 घंटे के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री 897 करोड़ रुपए के कार्यों की सौगात इंदौर को देंगे। सीएम मौजूदगी में भाजपा के 2 पूर्व पार्षद शंकर यादव और उस्मान पटेल कांग्रेस में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री राऊ विधानसभा में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के द्वितीय चरण के तहत कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां सांवेर तहसील के 2455 किसानों के 18.07 करोड़, देपालपुर तहसील के 4777 किसानों के 34.61 करोड़ और इंदौर तहसील के 2379 किसानों के 17.48 करोड़ रुपए के ऋण माफी का प्रमाण पत्र देंगे।
निवेश बढ़ाने के लिए सरकार कर रही है प्रयास
शुक्रवार को इंदौर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित आशा कनफेक्शनरी फैक्ट्री का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मप्र में निवेश की सभी अनुकूल स्थिति मौजूद है और प्रदेश सरकार यहां निवेश बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मप्र में सेक्टर विशेष के लिए छोटे-छोटे क्लस्टर के साथ ही बड़े क्लस्टर पर भी काम किया जा रहा है।
हुकुमचंद मिल के श्रमिकों ने कहा- जल्द मिले बकाया राशि
पिछले 29 साल से बंद हुकुमचंद मिल के श्रमिकों ने शुक्रवार को एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलकात कर श्रमिकों की बकाया राशि का जल्द भुगतान कराए जाने के संबंध में मांग की। इंटक प्रधानमंत्री हरनाम सिंह धालीवाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि 12 दिसंबर 1991 से मिल बंद होने से वहां काम कर रहे 5895 मजदूर बेरोजगार हो गए थे। इनमें से दो हजार मजदूरों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 60 मजदूर ऐसे थे जिन्होंने आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या कर ली थी।
लंबी कानूनी लड़ाई के बाद 6 अगस्त 2007 को मप्र उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ ने 229 करोड़ रुपए का भुगतान मजदूरों को किए जाने का फैसला दिया था। यह भुगतान मिल की 48.5 एकड़ जमीन को बेचकर किया जाना था। उस जमीन पर राज्य सरकार का अधिकार था। मप्र की पूर्व शिवराज सिंह चौहान सरकार के कार्यकाल में मजदूरों ने कई बार उक्त जमीन बेचकर भुगतान किए जाने की मांग की थी लेकिन जमीन बेची नहीं जा सकी। वर्तमान में राज्य सरकार ने जमीन पर से अपना अधिकार वापस लेकर नगर निगम को उक्त जमीन सौंप दी है। इसके बावजूद जमीन को बेचने की प्रक्रिया में काफी विलंब हो रहा है। मजदूरों की मांग है कि राज्य सरकार अपने कोष से मजदूरों की बकाया राशि का भुगतान करें। मजदूरों की समस्या को सुनकर मुख्यमंत्री ने इस संबंध में जल्द कार्रवाई किए जाने का आश्वास दिया है।
मेट्रो ट्रेन के रूट का विरोध कर रहे व्यापारियों से भी मुलाकात करेंगे
मेट्रो ट्रेन के रूट का विरोध कर रहे कोठारी मार्केट के व्यापारी भी शुक्रवार को मुख्यमंत्री से मिलेंगे। व्यापारियों ने गुरुवार को अपने प्रदर्शन को जारी रखने की रणनीति बनाई। उन्होंने तय किया है कि वे सभी अपनी दुकानों के बाहर विरोध स्वरूप पोस्टर लगाएंगे।
2 दिन तक मनाते रहे, नहीं माने भाजपा नेता
शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बताया कि कांग्रेस में शामिल होने वाले दोनों नेताओं से बातचीत हो चुकी है। उधर, यादव को मनाने के लिए 2 दिन से भाजपा नेता लगातार प्रयास कर रहे थे। हालांकि यादव उनसे नहीं मिले। पूर्व महापाैर मालिनी गाैड़ का कहना है कि यादव संभवत: व्यक्तिगत और पारिवारिक कारणाें से जा रहे होंगे। मेरी उनसे इस मुद्दे पर काेई चर्चा नहीं हुई। मीडिया से चर्चा में गाैड़ ने कहा कि मुझे भी साेशल मीडिया के जरिये इसकी जानकारी लगी है। खुद से या पार्टी से किसी भी तरह की नाराजगी से उन्हाेंने इनकार किया। भाजपा नगर अध्यक्ष गाेपीकृष्ण नेमा ने कहा कि यादव संभवत: न्यायालय में चल रहे कुछ प्रकरणाें की वजह से जा रहे होंगे।